Showing posts with label Exam Fair. Show all posts
Showing posts with label Exam Fair. Show all posts

Friday, June 3, 2016

औसत का प्रश्न जो अक्सर ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं

इस तरह के सवाल बडे ही सरल होते हैं इनमें सिर्फ और सिर्फ संख्याओं से सम्बंधित सवाल आते है, जैसे - कुछ संख्याओं का औसत निकालने को दिया जा सकता है, या औसत दिया होगा और संख्याओं का योग पूछ लिया जायेगा, चलिये अब देखें इस तरह के कुछ सवाल-


1.  1 से 19 तक की संख्याओं का औसत क्या होगा- 

इसका सीधा सा सूत्र है-   =   n+1
                                           2
  
= ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌    19+1   =10
          2



2.  प्रथम 5 सम संख्याओं का औसत निकालो

सूत्र= (n+1)= 5+1= 6 

i. परन्तु यदि दिया होता कि विषम संख्याओं का औसत निकालो

तब उत्तर होता = n =5   



3. एक प्रकार का प्रश्न होता है जिसमें संख्याओं में बराबर अंतर होता है जिसे क्रमागत संख्याओं की सीरीज़ कहा जाता है, उनका औसत पूछा जाता है

जैसे- 5, 8, 11, 14, 17.........47   का औसत निकालो, 

इसका औसत निकालने के लिये बडा आसान सा सूत्र है, इसे याद कर लीजिये

=  प्रथम संख्या + अंतिम संख्या 
                       2

=   47+5
        2

=    26  उत्तर




4. इसी प्रकार जो प्रश्न पूछे जाते हैं यहाँ सभी के सूत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं उसके बाद हम दूसरे प्रकार के प्रश्न देखेंगे

a.  1 से लेकर n तक सम संख्याओं का औसत

 = अंतिम सम संख्या + 2
                  2
* यदि अंतिम संख्या सम है,
परंतु यदि विषम है 

तो = अंतिम संख्या + 1
                 2

एक और प्रकार से आप कर सकते हैं यदि अंतिम संख्या विषम दी हो तो उससे ठीक पहले वाली सम संख्या को ही अंतिम सम संख्या माना जाता है, जैसे यदि अंतिम संख्या 45 दी है तो अंतिम सम संख्या 44 होगी, और औसत 23 होगा, 



b. 1 से लेकर n तक विषम संख्याओं का औसत

इस तरह के प्रश्नों में हमें सिर्फ ये ज्ञात करना होता है कि 1 से लेकर n तक विषम संख्याओं की संख्या कितनी है और जैसा कि आप जानते हैं कि विषम संख्याओं का औसत ऐसी स्थिति में उनकी संख्या ही होती है


जैसे- 1 से 9 तक की विषम संख्याओं का औसत निकालो - या - 1 से 10 तक की संख्याओं का औसत निकालो
पहली स्थिति में हमें (9+1) में 2 से भाग देना है और उत्तर आ जायेगा और दूसरी स्थिति में हमें बस 10 को 2 से विभाजित करना है, क्योंकि आधी संख्यायें सम और आधी विषम होती हैं 


c. प्राकृतिक संख्याओं के वर्गों का औसत-

(n+1)(2n+1)
           6
(जहाँ  "n" अंतिम संख्या है‌)

d. प्रथम प्राकृतिक संख्याओं के घनों का औसत

=  n(n+1)2 
         4
(जहाँ  "n" अंतिम संख्या है‌)

औसत (Average)क्या है ?

चलिये ये हम एक उदाहरण द्वारा समझने का प्रयास करते हैं, मान लीजिये कि आपके पास 50 आम हैं और आपको उन्हें 10 लोगों में बांटने को कहा जाता है, तो ज़रा सोच कर बताईये कितने आम प्रत्येक व्यक्ति को मिलेंगे, जी हाँ प्रत्येक व्यक्ति को 5 आम ही मिलेंगे, और यदि व्यक्ति 5 होते तो प्रत्येक को 10 आम मिलते, आपने प्रति व्यक्ति आम की संख्या निकाली, जो आपको मिली आमों की संख्या को लोगों की संख्या से विभाजित करने से, बस यही औसत है बस हमें प्रत्येक व्यक्ति पर राशि या जो भी हो निकालना होता है, 

ये बेहद आसान सा टॉपिक है और आप बडे आराम से इसमे अंक प्राप्त कर सकते हैं SSC CGL, Bank PO, IBPS Bank  Clerk तथा अन्य परीक्षाओं में इस टॉपिक से 2-3 सवाल सदैव ही पूछे जाते हैं


औसत का मूल सूत्र 

  =   आंकडों का योगफल
        आँकडों की संख्या

या  कुल राशि = औसत x आँकडों की संख्या

Saturday, April 9, 2016

Free current event practice set for all

Dear Student,
We are very glad to inform you that EXAM MELA decided to give one extra current event practice set to all student. Hurry up login now and practice the current event practice set. This set is only valid till 30th April 2016.  you can send your valuable feedback to exammela@gmail.com.
Thanks for Choosing Exam Mela.
---------------------------
Regards
www.exammela.com

Exammela.com lunched feedback option in student portal

Dear Student,

Exam Mela Updated there portal with a very useful option of feedback. Now any one can write there suggestion or query directly to development team without login email. For this user have to select the "Write your query" from left sidebar.

Thursday, March 3, 2016

Topics of the day – 2nd March 2016



1) Modi’s visit to Israel: India lines up defence deals worth $3 billion-

2) Delhi government launches HPV vaccine –

3) Government to move amendment to EPF tax proposal –

4) CM Jayalalitha Launches Arasu Internet Service –

5) Raychaudhury Takes Charge as RINL Director-

Tuesday, September 16, 2014

Where You find Exam Mela ?

All My Friend as per our earlier discussion we  have said you that we always get in touch with you this is my second blog in which i have give you details where you can find us.

You need not go to any where because it is an online portal.
You can access it from home, office, cyber café, internet hub etc.
Where I Got Exam Mela
You can also access it from Mobile (java , android, Smart Phone) Laptop, Notebook, Personal Computer, Tablet etc.

Monday, September 15, 2014

Intro To exaMMela

Dear Friends,

Welcome all to My this Blogger Site Name exaMMela. As Per Name Suggest this Site is Created for Exam Purpose. I thinks you all Avails the service of EXAMMELA.
This is a Small Portal for all My Friend who facing the online Examination in their Daily life. to gain a future career,life using different Examination like Banking, SSC, Engineering, Medical, IAS, IPS etc.

EXAMMELA.COM
This is My first Blog for this site in which i would like to drow Attention toward the introduction of Exam Mela.In Next Post I Will Give you the Details anbout the Site :

  • How To Use,
  • What is the Benefit of this site,
  • Who can Use,How to register, 
  • How to Earn Using This Site,
  • How to Make Money by adding Friends. 
  • Our Upcoming Plans, 
  • How can Win The Prize and recharge  in every Week.


Thanks All,