Thursday, May 5, 2016

State Bank of India PO (Probationary Officer) 2016

Application invited for the post of PO (Probationary Officer)
In State Bank of India

Vacancy : PO (Probationary Officer)
Starting date : 4 may 2016
Last Date : 24 May 2016
Examination Fee : 600/-
Qualification : Graduation
Age : 21 to 30 year on 01 April 2016
Seat :  2200
Details visit www.exammela.com  
Or Misscall 08010084499

Sunday, April 17, 2016

UGC NET July 2016

Dear Readers,

Central Board of Secondary Education (CBSE), New Delhi has announced for NET July 2016. Eligible candidates can apply online before last day.

Eligibility: 

i) Candidates who have secured at least 55% marks (without rounding off) in Master’s Degree OR equivalent examination from universities/institutions recognised by UGC (list attached page No. 22 to 48) in Humanities (including languages) and Social Science, Computer Science &Applications, Electronic Science etc. (list of subjects of post graduation attached at page No. 19 to 20) are eligible for this Test. The Other Backward Classes(OBC) belonging to non-creamy layer/Scheduled Caste(SC)/Scheduled Tribe(ST)/ persons with disability(PWD) category candidates who have secured at least 50% marks (without rounding off) in Master’s degree or equivalent examination are eligible for this Test.

Saturday, April 16, 2016

डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वी जयंती पर ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ की शुरुआत:


14 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अम्बेडकर के जन्मस्थान महू, मध्य प्रदेश में ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया। यह अभियान 14 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016 को पंचायती राज दिवस तक चलेगा। इस अभियान के तहत ग्रामीण भारत के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी।

ग्राम उदय से भारत उदय अभियान:
ये अभियान 14 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016 तक चलेगा। इस अभियान का लक्ष्य गांवों में सामाजिक सौहार्द बढ़ाने, पंचायती राज को मजबूत करना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन देना और गरीबों के लिए किसानों के कल्याण और आजीविका को प्रोत्साहन देना है।
इस अभियान को प्रत्येक ग्राम में लोग आसानी से सुन सके इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान हर अधिकारी इस दौरान ग्राम में जाकर लोगो से मुलाक़ात करेंगे। अभियान के दौरान विभिन्न पंचायत स्तर और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत पंचायत स्तर पर होने वाले प्रमुख कार्यक्रम:
सामाजिक एकता कार्यक्रम: 14 से 16 अप्रैल 2016:
सभी ग्राम पंचायतों में बाबा साहब अम्बेडकर की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामवासी डॉ. अम्बेडकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करेंगे और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प लेंगे। डॉ अम्बेडकर के जीवन और राष्ट्रीय एकता के उनके विचारों पर चर्चा की जायेगी और बाबा साहब से संबंधित साहित्य का वितरण किया जाएगा।
इस दिन सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी।

ग्राम किसान सभा 17 अप्रैल से 20 अप्रैल 2016:
इस दौरान हर ग्राम पंचायत में किसान सभा का आयोजन किया जाएगा। किसान सभा में कृषि क्षेत्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों से सुझाव भी लिए जाएंगे।

ग्राम सभा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016:
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच किसी भी दिन ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। 24 अप्रैल को जमशेदपुर में पंचायती राज दिवस मनाया जायेगा और राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से लगभग 3,000 पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे।

SDMC Recruitment 2016 – Apply

South Delhi Municipal Corporation invites application for the post of 86 Junior engineers on contract basis. Apply before 10 May 2016.

Job Details :

Post Name : Junior Engineer (Civil)

No of Vacancy : 74 Posts

Pay Scale : Rs. 9300-34800/-

Grade Pay : Rs. 4200/-

Post Name : Junior Engineer (Electrical)

No of Vacancy : 12 Posts

Pay Scale : Rs. 9300-34800/-

Grade Pay : Rs. 4200/-

Last Date for Submission of Application :10.05.2016

ELIGIBILITY CRITERIA

1. Educational Qualification :

Degree in Civil/ Electrical Engineering from a recognized University or equivalent or Diploma in Civil/Electrical Engineering from recognized institution of equivalent with two years professional experience.

2, Age Limit : 27 years

Age Relaxation :

For OBC Candidates : 3 years

For SC/ST Candidates : 5 years

For PH Candidates : 5 years

Job Location : South Delhi

Wednesday, April 13, 2016

Vacancy of 1233 post in Bihar Prashasnik Sudhar Mission

The Government of Bihar (GoB) launched the Bihar Prashasnik Sudhar Mission (BPSM) with the overall objective of transforming the Governance of the State. The Department for International Development (DFID) is financing the administration of BPSM and is also providing resources to help Govt. of Bihar implement administrative reforms, modernise administrative processes, strengthen human resource management and increase accountability under the Bihar Governance and Administrative Reforms Programme (BGARP).